Skip to main content

Posts

Showing posts from January, 2009

सांतासिंग.

सांता अपने रिक्षाका एक पहिया निकाल रहा था । उसे एक सज्जन देख रहा था । थोडी देर बाद उस सज्जन को रहा नही गया इसलिए उसने सांतासे पुछा यह पहिया क्यो निकाल रहा है । सांताने जवाब दिया, " देखो यहा लिखा है पार्किंग केवल दो पहिये वाले वाहनो के लिये ।"

फोटो.

पत्नि : क्यो जी आप ऑफिस जाते वक्त मेरा फोटो अपनी जेबमे क्यो रखते है ? पति : उससे मेरा कोई भी संकट हल हो जाता है । पत्नि : वह कैसे ? पति : जब कभी कोई संकट आता है तो मै आपका यह फोटो देखता हू और मुझे वह संकट छोटा नजर आता है !!!

डोनेशन !

सांता का बेटा : पापा पापा कोई स्विमिंग पुल के लिए डोनेशन मांग रहा है । सांता : बेटा, उसे एक लोटा पानी दे दो.

तलाक.

वकिल साहब मुझे मेरी बिबीसे तलाक दिलाओ। वकिल : क्या हुआ ? उसने मुझसे पिछले छह महिनोसे बात नही की। वकिल : बहोत अच्छा है। ऎसी बिबी तो ढूढ कर भी नही मिलेगी। तलाक का विचार छोड दो।

पहुच गई.

एक आदमी अपनी पत्नि की अन्त्येष्टी करके घर लौट रहा था। उसी समय बहोत जोरसे बिजली चमकी, बादल घिर आए और बडी गडगडाहट्के साथ बारिश शुरु हुई। उस समय वह दूखी आदमी बोला : लगता है पहुच गई.

सपने.

क्या आपका सपनो पर विश्वास है ? आपका सपने पुरे होते है ? तो जाओ सो जाओ और सपने देखो !!!

पुस्तक.

एक भीकारी दुसरेसे : यार, मैने एक किताब लिखी है। दूसरा भीकारी : अच्छा, क्या नाम है उसका ? पहला : पैसा बनाने के सरल १००१ तरिके। दूसरा : तो फिर तू भिख क्यो मांग रहा है ? पहला : यही तो सबसे सरल तरिका है यार।