एक आदमी अपनी पत्नि की अन्त्येष्टी करके घर लौट रहा था। उसी समय बहोत जोरसे बिजली चमकी, बादल घिर आए और बडी गडगडाहट्के साथ बारिश शुरु हुई। उस समय वह दूखी आदमी बोला : लगता है पहुच गई.
किसी ने कहा है बाटनाही है तो खुशिया बाटो, हॅसि बाटो. दु:ख बाटने मे क्या मजा ? ऎसिही कोशिश कर रहा हू हॅसिया बाटने की, ईस ब्लॉगपर. पसंद आए तो जरुर बताना. हर चुटकूला स्वच्छ, सुंदर रहेगा जिसे परिवार का हर सदस्य पढेगा और घरको हसाएगा !!!