Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Santa

शर्म

जज संता से : क्या तुम्हे इस कोर्ट में बारबार आने में सरम नही आती ? आप तीसरी बार यहाँ आ रहे हो। संता : नही साहब आप रोज रोज आते हो तो आपको कहा शर्म आती है।

चाबी.

सांता : डॉक्टर साहब मैने एक चाबी निगल ली है। डॉक्टर : कब ? सांता : करिब तीन महिने हो गये। डॉक्टर : अब तक क्या कर रहे थे ? सांता : अब तक डुप्लिकेट चाबीसे काम चला रहा था लेकिन अभी वह भी गुम हो गई !!!

बस.

बॉस : आज फिर आप दफ्तर मे देरसे आए हो ? सांता : हां, मेरी मोटरसाईकिल पंक्चर हो गई। बॉस : तो आप बस मे क्यो नही आते ? सांता : सर, बस खरिदना मेरेलिए मुमकिन नही है।

बोल.

सांता : ओये बांता, ये क्या कर रहे हो ? बांता : ये छोटे बच्चे का आवाज रेकॉर्ड कर रहा हू। सांता : क्यों ? बांता : जब ये बडा हो जाएगा। तब इससे पुछूंगा ये अभी क्या कह रहा था।

नौकरी.

सांता को एक कंप्युटर क्लास मे नौकरी मिली। सांता बडाही दिल लगा कर काम कर रहा था। एक दिन सांता शामको सभी घर जाने के बाद भी काम कर रहा था। क्लास के मालिक ने जब पुछा इतना क्या काम कर रहे हो ? सांता बोला," सभी कंप्युटर की की बोर्ड पर लगी की उलटी पलटी लगी थी सबको मैने A, B, C इस क्रमसे लगा दिया।"

तबियत.

सांता : बांता, तु डॉक्टर के पास क्यों नही गया ? बांता : कल जाऊंगा यार। आज तबियत खराब है।

बस भाडा.

सांता को बस कंडक्टर की नौकरि मिली. एक बार एक यात्रीने उसे बस रोकने को कहा। क्योकी कोई बससे निचे गिर गया था। सांताने उसे जवाब दिया,"चिंता मत करो उसने टिकट के पैसे दिये है। "

प्लास्टिक सर्जरी !

सांता का दोस्त : सांता इतने दु:खी क्यो हो ? सांता : अरे यार मैने एक दोस्त को प्लास्टिक सर्जरी करने के लिए ४ लाख दिये थे। पर अब उसे मै पहचान नही पा रहा हू।

बंधन.

सांता : बांता, बताओ, सरकारने वोटींग करने के लिए १८ साल का होना जरुरी किया है। तो फिर शादी करेने की उम्र २१ क्यों ? बांता : देखो सरकार को भी पता है देश संभालना आसान है लेकिन बिबी संभालना नही !

फ्री के फिराक मे सांता !

सांता एक बार बाजार मे बटर खरीदने गया था। दुकानदार ने बटर तो दिया लेकिन उस पर फ्री कुछ नही मिला यह पता लगने पर सांता फिर से उस दुकान पर गया। दुकानदार (सांता से)- अरे आप फिर वापस आ गए? सांता (गुस्से में)- हां, मैंने अभी यहां से बटर का एक पैकेट खरीदा था पर उस पर जो फ्री गिफ्ट था वो मुझे मिला नहीं। दुकानदार - लेकिन बटर पर तो कोई फ्री गिफ्ट नहीं है। सांता - मुझे मूर्ख मत बनाओ उस पैकेट पर साफ-साफ लिखा है- कोलेस्ट्रॉल फ्री।

सांताकी साईकिल.

सांता अपनी साईकलसे जा रहा था। चलते चलते एक लडकी से जा टकराया। लडकी : क्या घंटी नही मार सकते ? सांता : घंटी क्या पुरी साईकल मार दी ना.

सांता की होशियारी.

एक बार सांतासिंगने ट्रेन की टिकट कटवाई और ट्रेनमे चढाही नही इस तरह उसने रेल्वे को फसाया. दुसरे दिन उसने टिकट नही कटवाई और सफर करने ट्रेनमे चढ गया. वह दुबारा रेल्वेको फसाना चाहता था लेकिन टिसीने पकड लिया.

सांतासिंग.

सांता अपने रिक्षाका एक पहिया निकाल रहा था । उसे एक सज्जन देख रहा था । थोडी देर बाद उस सज्जन को रहा नही गया इसलिए उसने सांतासे पुछा यह पहिया क्यो निकाल रहा है । सांताने जवाब दिया, " देखो यहा लिखा है पार्किंग केवल दो पहिये वाले वाहनो के लिये ।"

डोनेशन !

सांता का बेटा : पापा पापा कोई स्विमिंग पुल के लिए डोनेशन मांग रहा है । सांता : बेटा, उसे एक लोटा पानी दे दो.