एक बार एक बनिया ट्रेन मे सफर कर रहा था । एक स्टेशन पर उसके सामने एक चिनी आदमी आ कर बैठ गया । कुछ देर बाद उस चिनी आदमी को मच्छर काटने लगा । उसने उस मच्छर को पकडा और खा लिया । थोडी देर बाद जब बनिये को भी मच्छर काटने लगा तो उसने मच्छर पकड लिया और चिनी से पूछा," खरिदो गे क्या ?"
किसी ने कहा है बाटनाही है तो खुशिया बाटो, हॅसि बाटो. दु:ख बाटने मे क्या मजा ? ऎसिही कोशिश कर रहा हू हॅसिया बाटने की, ईस ब्लॉगपर. पसंद आए तो जरुर बताना. हर चुटकूला स्वच्छ, सुंदर रहेगा जिसे परिवार का हर सदस्य पढेगा और घरको हसाएगा !!!