Skip to main content

Posts

Showing posts with the label बांता

श्रमदान.

सांता : इतने महिनो से कहां थे । बांता : मै श्रमदान करने गया था । सांता : कहां । बांता : जेल मे । ६ महिनो का सश्रम कारावास हुआ था ।

बोल.

सांता : ओये बांता, ये क्या कर रहे हो ? बांता : ये छोटे बच्चे का आवाज रेकॉर्ड कर रहा हू। सांता : क्यों ? बांता : जब ये बडा हो जाएगा। तब इससे पुछूंगा ये अभी क्या कह रहा था।

तबियत.

सांता : बांता, तु डॉक्टर के पास क्यों नही गया ? बांता : कल जाऊंगा यार। आज तबियत खराब है।

प्लास्टिक सर्जरी !

सांता का दोस्त : सांता इतने दु:खी क्यो हो ? सांता : अरे यार मैने एक दोस्त को प्लास्टिक सर्जरी करने के लिए ४ लाख दिये थे। पर अब उसे मै पहचान नही पा रहा हू।

बंधन.

सांता : बांता, बताओ, सरकारने वोटींग करने के लिए १८ साल का होना जरुरी किया है। तो फिर शादी करेने की उम्र २१ क्यों ? बांता : देखो सरकार को भी पता है देश संभालना आसान है लेकिन बिबी संभालना नही !