सांता को एक कंप्युटर क्लास मे नौकरी मिली। सांता बडाही दिल लगा कर काम कर रहा था। एक दिन सांता शामको सभी घर जाने के बाद भी काम कर रहा था। क्लास के मालिक ने जब पुछा इतना क्या काम कर रहे हो ? सांता बोला," सभी कंप्युटर की की बोर्ड पर लगी की उलटी पलटी लगी थी सबको मैने A, B, C इस क्रमसे लगा दिया।"
किसी ने कहा है बाटनाही है तो खुशिया बाटो, हॅसि बाटो. दु:ख बाटने मे क्या मजा ? ऎसिही कोशिश कर रहा हू हॅसिया बाटने की, ईस ब्लॉगपर. पसंद आए तो जरुर बताना. हर चुटकूला स्वच्छ, सुंदर रहेगा जिसे परिवार का हर सदस्य पढेगा और घरको हसाएगा !!!