Skip to main content

पहुच गई.

एक आदमी अपनी पत्नि की अन्त्येष्टी करके घर लौट रहा था। उसी समय बहोत जोरसे बिजली चमकी, बादल घिर आए और बडी गडगडाहट्के साथ बारिश शुरु हुई।
उस समय वह दूखी आदमी बोला : लगता है पहुच गई.

Comments

Popular posts from this blog

मोबाइल चार्जिंग

  पत्नी - अरे जरा मेरा मोबाइल चार्जिंग पर लगा दो ना। पति - अरे रात में चार्जिंग मत लगाओ, मोबाइल ब्लास्ट भी हो सकता है पत्नी - अरे आप टेंशन मत लो, मैंने मोबाइल की बैटरी पहले ही निकाल ली है।

परिवार

😂😂😂😂😂😂 Teacher👴- भारतीय परिवार के सदस्य एक दूसरे को प्यार करते है और एक दूसरे की परवाह करते हैं...इसका कोई उदाहरण दो। Student👱 - उपवास एक करता है & साबूदाना खिचडी पूरा परिवार खाता है। 😜😂...

चश्मा

डॉक्टर- चश्मा किसके लिए बनवाना है? बब्लू- टीचर के लिए. डॉक्टर- पर क्यों? बब्लू- क्योंकि उन्हें मैं हमेशा गधा ही नजर आता हूं.