Skip to main content

Posts

Showing posts with the label पति

मोबाइल चार्जिंग

  पत्नी - अरे जरा मेरा मोबाइल चार्जिंग पर लगा दो ना। पति - अरे रात में चार्जिंग मत लगाओ, मोबाइल ब्लास्ट भी हो सकता है पत्नी - अरे आप टेंशन मत लो, मैंने मोबाइल की बैटरी पहले ही निकाल ली है।

जोडी

पति पत्नी साथ सफर कर रहे थे। भिखारी आया। पति  जेब से पर्स निकाल ही रहा था कि भिखारी बोल उठा- " जोड़ी सात जन्म तक बनी रहे !" पति ने फिर पैसे ही नहीं निकाले... 😂😂😂😁😀😅

घोर अपमान !

पत्नी – सुनते हो जी, आज भरी बस में मेरा अपमान हुआ ! पति – कैसे ? पत्नी – जैसे ही मैं उतरने लगी तो मेरे पीछे से कंडक्टर ने कहा – “अब तीन सवारी इस सीट पर बैठ जाएं…”. 😂😣😣😣😰😰🙁😂😂

नया कुत्ता !

नया पति और नया कुत्ता...... दोनोमे क्या फर्क है ? नया कुत्ता एक साल बाद भी आपको देखकर खूशी जताता है ......... !!!

गलतफहमी !

पत्नि पतिसे : कल आप मुझे निंद मे गालिया दे रहे थे । पति : क्या कहा । पत्नि : कल मैने अच्छी तरह से सुना, आप नींद मे मुझे गालिया दे रहे थे । पति : नही आपकी गलतफहमी है । पत्नि : क्या गलतफहमी ? पति : के मै सोया था !

अंधा !

भिकारी : सुंदरी मुझे ५ रुपया गो ना । मै कलसे भूखा हू । सुंदरी के पतिदेव उसे १०  रुपये देते है । पत्नि : अरे आपने उसे १० रुपये क्यो दिये ? वह तो केवल पॉंच रुपये मांग रहा था । पति : बेचारा सही मे अंधा है । उसने आपको सुंदरी कहा !!!

फोटो.

पत्नि : क्यो जी आप ऑफिस जाते वक्त मेरा फोटो अपनी जेबमे क्यो रखते है ? पति : उससे मेरा कोई भी संकट हल हो जाता है । पत्नि : वह कैसे ? पति : जब कभी कोई संकट आता है तो मै आपका यह फोटो देखता हू और मुझे वह संकट छोटा नजर आता है !!!