एक बार पुलीसने एक चोर को पकडा. काफी पूछताछ के बाद भी वह अपना जुर्म कबूल कर नही रहा था. तब उसे थर्ड डिग्री लगाया गया. फिर भी उसमे कोई फरक ना हुआ. तभी इंस्पेक्टर बोला : हिमेश रेशमिया के गाने लगाए जाए. चोर : नही साहब, मै बताता हूं, बताता हूं, सबकुछ बताता हूं ।
किसी ने कहा है बाटनाही है तो खुशिया बाटो, हॅसि बाटो. दु:ख बाटने मे क्या मजा ? ऎसिही कोशिश कर रहा हू हॅसिया बाटने की, ईस ब्लॉगपर. पसंद आए तो जरुर बताना. हर चुटकूला स्वच्छ, सुंदर रहेगा जिसे परिवार का हर सदस्य पढेगा और घरको हसाएगा !!!