Skip to main content

तलाक.

वकिल साहब मुझे मेरी बिबीसे तलाक दिलाओ।
वकिल : क्या हुआ ?
उसने मुझसे पिछले छह महिनोसे बात नही की।
वकिल : बहोत अच्छा है। ऎसी बिबी तो ढूढ कर भी नही मिलेगी। तलाक का विचार छोड दो।

Comments

Popular posts from this blog

मोबाइल चार्जिंग

  पत्नी - अरे जरा मेरा मोबाइल चार्जिंग पर लगा दो ना। पति - अरे रात में चार्जिंग मत लगाओ, मोबाइल ब्लास्ट भी हो सकता है पत्नी - अरे आप टेंशन मत लो, मैंने मोबाइल की बैटरी पहले ही निकाल ली है।

परिवार

😂😂😂😂😂😂 Teacher👴- भारतीय परिवार के सदस्य एक दूसरे को प्यार करते है और एक दूसरे की परवाह करते हैं...इसका कोई उदाहरण दो। Student👱 - उपवास एक करता है & साबूदाना खिचडी पूरा परिवार खाता है। 😜😂...

चश्मा

डॉक्टर- चश्मा किसके लिए बनवाना है? बब्लू- टीचर के लिए. डॉक्टर- पर क्यों? बब्लू- क्योंकि उन्हें मैं हमेशा गधा ही नजर आता हूं.