पप्पू ने सजा सुनाये जाने पर जज साहब से कहा :- साहब चलिये छोड़िए, आधा किलो जमानत ही दे दीजिएव! जज साहब बोले :- जमानत की याचिका लगाइये और ध्यान रखें, जमानत किलो में नहीं मिलती ! पप्पू :- तो फिर जज साहब ये तराजू यहाँ क्यों टांगें बैठे हैं, बताइये ?? जज भौचक्का 😂😂😂😂😂😂
किसी ने कहा है बाटनाही है तो खुशिया बाटो, हॅसि बाटो. दु:ख बाटने मे क्या मजा ? ऎसिही कोशिश कर रहा हू हॅसिया बाटने की, ईस ब्लॉगपर. पसंद आए तो जरुर बताना. हर चुटकूला स्वच्छ, सुंदर रहेगा जिसे परिवार का हर सदस्य पढेगा और घरको हसाएगा !!!