Skip to main content

Posts

पेपर !

एक बार मैने मेरे नौकरसे टॉयलेट पेपर लाने कहा। वह बेचारा बाजारमे काफी घुमकर थक गया लेकिन उसे कही टॉयलेट पेपर नही मिला। वह भी क्या करता उसे एक दुकान मे सॅंड पेपर मिला। वह वही खरीद लाया !!!

प्लास्टिक सर्जरी !

सांता का दोस्त : सांता इतने दु:खी क्यो हो ? सांता : अरे यार मैने एक दोस्त को प्लास्टिक सर्जरी करने के लिए ४ लाख दिये थे। पर अब उसे मै पहचान नही पा रहा हू।

बंधन.

सांता : बांता, बताओ, सरकारने वोटींग करने के लिए १८ साल का होना जरुरी किया है। तो फिर शादी करेने की उम्र २१ क्यों ? बांता : देखो सरकार को भी पता है देश संभालना आसान है लेकिन बिबी संभालना नही !

फ्री के फिराक मे सांता !

सांता एक बार बाजार मे बटर खरीदने गया था। दुकानदार ने बटर तो दिया लेकिन उस पर फ्री कुछ नही मिला यह पता लगने पर सांता फिर से उस दुकान पर गया। दुकानदार (सांता से)- अरे आप फिर वापस आ गए? सांता (गुस्से में)- हां, मैंने अभी यहां से बटर का एक पैकेट खरीदा था पर उस पर जो फ्री गिफ्ट था वो मुझे मिला नहीं। दुकानदार - लेकिन बटर पर तो कोई फ्री गिफ्ट नहीं है। सांता - मुझे मूर्ख मत बनाओ उस पैकेट पर साफ-साफ लिखा है- कोलेस्ट्रॉल फ्री।

क्लास.

क्लास मे शांती से बैठना चाहिये, क्यो ? क्योकी क्लासमे कुछ लोग सोते है, इसका ध्यान रखना चाहिये !!!