Skip to main content

फ्री के फिराक मे सांता !

सांता एक बार बाजार मे बटर खरीदने गया था।
दुकानदार ने बटर तो दिया लेकिन उस पर फ्री कुछ नही मिला यह पता लगने पर सांता फिर से उस दुकान पर गया।
दुकानदार (सांता से)- अरे आप फिर वापस आ गए?
सांता (गुस्से में)- हां, मैंने अभी यहां से बटर का एक पैकेट खरीदा था पर उस पर जो फ्री गिफ्ट था वो मुझे मिला नहीं।
दुकानदार - लेकिन बटर पर तो कोई फ्री गिफ्ट नहीं है।
सांता - मुझे मूर्ख मत बनाओ उस पैकेट पर साफ-साफ लिखा है- कोलेस्ट्रॉल फ्री।

Comments

Popular posts from this blog

मोबाइल चार्जिंग

  पत्नी - अरे जरा मेरा मोबाइल चार्जिंग पर लगा दो ना। पति - अरे रात में चार्जिंग मत लगाओ, मोबाइल ब्लास्ट भी हो सकता है पत्नी - अरे आप टेंशन मत लो, मैंने मोबाइल की बैटरी पहले ही निकाल ली है।

चश्मा

डॉक्टर- चश्मा किसके लिए बनवाना है? बब्लू- टीचर के लिए. डॉक्टर- पर क्यों? बब्लू- क्योंकि उन्हें मैं हमेशा गधा ही नजर आता हूं. 

नेपाली.

नेपाली को चिराग मिला. जिन्न ने उससे ३ ईच्छा पुछी. नेपाली : १. एक बडा बंगला. २. उसमे एक खुब दौलतमंद आदमी. और ३. उसका गुरखा हमको बानओ.