Skip to main content

Posts

सांतासिंग.

सांता अपने रिक्षाका एक पहिया निकाल रहा था । उसे एक सज्जन देख रहा था । थोडी देर बाद उस सज्जन को रहा नही गया इसलिए उसने सांतासे पुछा यह पहिया क्यो निकाल रहा है । सांताने जवाब दिया, " देखो यहा लिखा है पार्किंग केवल दो पहिये वाले वाहनो के लिये ।"

फोटो.

पत्नि : क्यो जी आप ऑफिस जाते वक्त मेरा फोटो अपनी जेबमे क्यो रखते है ? पति : उससे मेरा कोई भी संकट हल हो जाता है । पत्नि : वह कैसे ? पति : जब कभी कोई संकट आता है तो मै आपका यह फोटो देखता हू और मुझे वह संकट छोटा नजर आता है !!!

डोनेशन !

सांता का बेटा : पापा पापा कोई स्विमिंग पुल के लिए डोनेशन मांग रहा है । सांता : बेटा, उसे एक लोटा पानी दे दो.

तलाक.

वकिल साहब मुझे मेरी बिबीसे तलाक दिलाओ। वकिल : क्या हुआ ? उसने मुझसे पिछले छह महिनोसे बात नही की। वकिल : बहोत अच्छा है। ऎसी बिबी तो ढूढ कर भी नही मिलेगी। तलाक का विचार छोड दो।