Skip to main content

Posts

दहेज !

आज कक्षा में किसी ने बच्चों से पूछा "दहेज किसे कहते हैं?" अद्वितीय जवाब सुनने को मिला.. "जब कोई लड़का किसी लड़की को जीवन भर झेलने के लिए तैयार हो जाता हो तो इसके बदले उसे दी जाने व...

गणित !

शिक्षक : रामू , बताओ मैने आपके पिताजी को १०% कि ब्याजदर से ५०० रुपए दिए, तो एक साल बाद मुझे वो कितने पैसे लैटाएंगे ? रामू : कुछ भी नही । शिक्षक : अरे आप क्या गणित नही जानते ? रामू : हां, मै तो जानता हू पर मेरे पिताजी नही जानते ।

कंजुस बनिया !

एक बार एक बनिया ट्रेन मे सफर कर रहा था । एक स्टेशन पर उसके सामने एक चिनी आदमी आ कर बैठ गया । कुछ देर बाद उस चिनी आदमी को मच्छर काटने लगा । उसने उस मच्छर को पकडा और खा लिया । थोडी देर बाद जब बनिये को भी मच्छर काटने लगा तो उसने मच्छर पकड लिया और चिनी से पूछा," खरिदो गे क्या ?"

खुदकूशी !

एक सरदार खुदकुशी करने रेल्वे लाईन की ऒर जा रहा था । उसने अपने साथ खाने के लिए काफी कुछ ले रखा था । रास्ते मे उसके एक दोस्त ने पुछा खुदकूशी करने जा रहे हो तो यह सब साथ मे लेजाने की क्या जरुरत है ? सरदार बोला," अरे यार, यदि ट्रेन लेट हो गई तो कही भूख से ना मर जाऊ ।"

नया कुत्ता !

नया पति और नया कुत्ता...... दोनोमे क्या फर्क है ? नया कुत्ता एक साल बाद भी आपको देखकर खूशी जताता है ......... !!!