Skip to main content

Posts

गणित !

शिक्षक : रामू , बताओ मैने आपके पिताजी को १०% कि ब्याजदर से ५०० रुपए दिए, तो एक साल बाद मुझे वो कितने पैसे लैटाएंगे ? रामू : कुछ भी नही । शिक्षक : अरे आप क्या गणित नही जानते ? रामू : हां, मै तो जानता हू पर मेरे पिताजी नही जानते ।

कंजुस बनिया !

एक बार एक बनिया ट्रेन मे सफर कर रहा था । एक स्टेशन पर उसके सामने एक चिनी आदमी आ कर बैठ गया । कुछ देर बाद उस चिनी आदमी को मच्छर काटने लगा । उसने उस मच्छर को पकडा और खा लिया । थोडी देर बाद जब बनिये को भी मच्छर काटने लगा तो उसने मच्छर पकड लिया और चिनी से पूछा," खरिदो गे क्या ?"

खुदकूशी !

एक सरदार खुदकुशी करने रेल्वे लाईन की ऒर जा रहा था । उसने अपने साथ खाने के लिए काफी कुछ ले रखा था । रास्ते मे उसके एक दोस्त ने पुछा खुदकूशी करने जा रहे हो तो यह सब साथ मे लेजाने की क्या जरुरत है ? सरदार बोला," अरे यार, यदि ट्रेन लेट हो गई तो कही भूख से ना मर जाऊ ।"

नया कुत्ता !

नया पति और नया कुत्ता...... दोनोमे क्या फर्क है ? नया कुत्ता एक साल बाद भी आपको देखकर खूशी जताता है ......... !!!

गलतफहमी !

पत्नि पतिसे : कल आप मुझे निंद मे गालिया दे रहे थे । पति : क्या कहा । पत्नि : कल मैने अच्छी तरह से सुना, आप नींद मे मुझे गालिया दे रहे थे । पति : नही आपकी गलतफहमी है । पत्नि : क्या गलतफहमी ? पति : के मै सोया था !