Skip to main content

Posts

पढाई !

मा : बेटे पप्पू क्या कर रहे हो । पप्पू : मा मै पढ रहा हूं । मा : शाब्बास बेटे । पढना अच्छी आदत है । लेकिन बेटे क्या पढ रहो ? पप्पू : मा मै शरारत फिल्म की कहानी पढ रहा हूं ।

गणतंत्र दिवस की शुभकामनाए.

सभी पाठको कॊ गणतंत्र दिवस की शुभकामनाए । इस शुभ अवसर पर आओ देश को मजबूत बनाने की शपथ ले । आओ सभी मिलकर भ्रष्टाचार को शिष्टाचार बनने से रोके । हम ना भ्रष्ट मार्ग अपनाएंगे ना उसे पनाह देंगे । जय हिंद । भारत माता कि जय ।

बाप रे !

अरे क्या हुआ। ऎसे क्यों रो रहे हो ? वह हाथी मर गया ईसलिये रो रहा हू। क्या वह हाथी आपने पाला था ? नही, उसे गाडने के लिए मुझे गढ्ढा खोदने कहा गया है।

शर्म

जज संता से : क्या तुम्हे इस कोर्ट में बारबार आने में सरम नही आती ? आप तीसरी बार यहाँ आ रहे हो। संता : नही साहब आप रोज रोज आते हो तो आपको कहा शर्म आती है।

चाबी.

सांता : डॉक्टर साहब मैने एक चाबी निगल ली है। डॉक्टर : कब ? सांता : करिब तीन महिने हो गये। डॉक्टर : अब तक क्या कर रहे थे ? सांता : अब तक डुप्लिकेट चाबीसे काम चला रहा था लेकिन अभी वह भी गुम हो गई !!!