Skip to main content

Posts

गलती !

टिचर : बंटी बेटा बताओ ३ + ३ कितने होते है ? बंटी : टिचर, दस । टिचर : कैसे ? बंटी : गलती से ।

हंसी !

एक सरदार को आप जोक सुनाकर, शनिवार को हसाना चाहते है । यह कैसे करेंगे । सोचो . . . . सोचो . उसे बुधवार को जोक बताकर !!!

सांता की होशियारी.

एक बार सांतासिंगने ट्रेन की टिकट कटवाई और ट्रेनमे चढाही नही इस तरह उसने रेल्वे को फसाया. दुसरे दिन उसने टिकट नही कटवाई और सफर करने ट्रेनमे चढ गया. वह दुबारा रेल्वेको फसाना चाहता था लेकिन टिसीने पकड लिया.

नाइंसाफी !

जज ने चोर को हुक्म दिया- तुम्हारी जेब में जो कुछ है, उसे निकालकर मेज पर रख दो... चोर- यह तो सरासर नाइंसाफी है हुजूर. पूरी मेहनत मैने की और मुझे कुछ नही मिलेगा... चलिये माल का आधा-आधा करते हैं.

सजा !

एक बार पुलीसने एक चोर को पकडा. काफी पूछताछ के बाद भी वह अपना जुर्म कबूल कर नही रहा था. तब उसे थर्ड डिग्री लगाया गया. फिर भी उसमे कोई फरक ना हुआ. तभी इंस्पेक्टर बोला : हिमेश रेशमिया के गाने लगाए जाए. चोर : नही साहब, मै बताता हूं, बताता हूं, सबकुछ बताता हूं ।