Skip to main content

Posts

मोबाइल चार्जिंग

  पत्नी - अरे जरा मेरा मोबाइल चार्जिंग पर लगा दो ना। पति - अरे रात में चार्जिंग मत लगाओ, मोबाइल ब्लास्ट भी हो सकता है पत्नी - अरे आप टेंशन मत लो, मैंने मोबाइल की बैटरी पहले ही निकाल ली है।

चश्मा

डॉक्टर- चश्मा किसके लिए बनवाना है? बब्लू- टीचर के लिए. डॉक्टर- पर क्यों? बब्लू- क्योंकि उन्हें मैं हमेशा गधा ही नजर आता हूं. 

जमानत

पप्पू ने सजा सुनाये जाने पर जज साहब से कहा :- साहब चलिये छोड़िए, आधा किलो जमानत ही दे दीजिएव! जज साहब बोले :- जमानत की याचिका लगाइये और ध्यान रखें, जमानत किलो में नहीं मिलती ! पप्पू :- तो फिर जज साहब ये तराजू यहाँ क्यों टांगें बैठे हैं, बताइये ?? जज भौचक्का 😂😂😂😂😂😂

परिवार

😂😂😂😂😂😂 Teacher👴- भारतीय परिवार के सदस्य एक दूसरे को प्यार करते है और एक दूसरे की परवाह करते हैं...इसका कोई उदाहरण दो। Student👱 - उपवास एक करता है & साबूदाना खिचडी पूरा परिवार खाता है। 😜😂...

सलाह

एक सलाह ! सुबह उठ कर भगवान का शुक्र करो कि आप ज़िंदा हो... . . . . . . . . और उसके बाद ब्रश करो ताकि दूसरे भी जिंदा रह सके... 😀😤😬😬😅

जोडी

पति पत्नी साथ सफर कर रहे थे। भिखारी आया। पति  जेब से पर्स निकाल ही रहा था कि भिखारी बोल उठा- " जोड़ी सात जन्म तक बनी रहे !" पति ने फिर पैसे ही नहीं निकाले... 😂😂😂😁😀😅

घोर अपमान !

पत्नी – सुनते हो जी, आज भरी बस में मेरा अपमान हुआ ! पति – कैसे ? पत्नी – जैसे ही मैं उतरने लगी तो मेरे पीछे से कंडक्टर ने कहा – “अब तीन सवारी इस सीट पर बैठ जाएं…”. 😂😣😣😣😰😰🙁😂😂

लावारिस

गर्लफ्रेंड खुश होकर: जानू, सुनो ना मेरे पापा ने मुझे नया मोबाइल खरीद कर दिया… बॉयफ्रेंड: अरे वाह, कौन सी कंपनी का ? गर्लफ्रेंड: लावारिस!!! boyfriend: अरे जाहिल लड़की वो लावारिस नही LAVA IRIS है....

गंजा

बच्चा पुरानी एल्बम देखते हुए मम्मी ये फोटो में तुम्हारे साथ कौन है? मम्मी : ये तेरे पापा हैं। बच्चा : तो हम इस गंजे के साथ क्यों रहते हैं।

अंग्रेजी

लड़का शादी के लिए लड़की देखने गया, उसने सोचा क्यों ना लड़की से अंग्रेजी में बात करूँ. उसने लड़की से पूछा इंग्लिश चलेगी ना ? लड़की शरमाते हुए बोली : जी प्याज और नमकीन साथ हो तो द...

दहेज !

आज कक्षा में किसी ने बच्चों से पूछा "दहेज किसे कहते हैं?" अद्वितीय जवाब सुनने को मिला.. "जब कोई लड़का किसी लड़की को जीवन भर झेलने के लिए तैयार हो जाता हो तो इसके बदले उसे दी जाने व...

गणित !

शिक्षक : रामू , बताओ मैने आपके पिताजी को १०% कि ब्याजदर से ५०० रुपए दिए, तो एक साल बाद मुझे वो कितने पैसे लैटाएंगे ? रामू : कुछ भी नही । शिक्षक : अरे आप क्या गणित नही जानते ? रामू : हां, मै तो जानता हू पर मेरे पिताजी नही जानते ।

कंजुस बनिया !

एक बार एक बनिया ट्रेन मे सफर कर रहा था । एक स्टेशन पर उसके सामने एक चिनी आदमी आ कर बैठ गया । कुछ देर बाद उस चिनी आदमी को मच्छर काटने लगा । उसने उस मच्छर को पकडा और खा लिया । थोडी देर बाद जब बनिये को भी मच्छर काटने लगा तो उसने मच्छर पकड लिया और चिनी से पूछा," खरिदो गे क्या ?"

खुदकूशी !

एक सरदार खुदकुशी करने रेल्वे लाईन की ऒर जा रहा था । उसने अपने साथ खाने के लिए काफी कुछ ले रखा था । रास्ते मे उसके एक दोस्त ने पुछा खुदकूशी करने जा रहे हो तो यह सब साथ मे लेजाने की क्या जरुरत है ? सरदार बोला," अरे यार, यदि ट्रेन लेट हो गई तो कही भूख से ना मर जाऊ ।"

नया कुत्ता !

नया पति और नया कुत्ता...... दोनोमे क्या फर्क है ? नया कुत्ता एक साल बाद भी आपको देखकर खूशी जताता है ......... !!!

गलतफहमी !

पत्नि पतिसे : कल आप मुझे निंद मे गालिया दे रहे थे । पति : क्या कहा । पत्नि : कल मैने अच्छी तरह से सुना, आप नींद मे मुझे गालिया दे रहे थे । पति : नही आपकी गलतफहमी है । पत्नि : क्या गलतफहमी ? पति : के मै सोया था !

अंधा !

भिकारी : सुंदरी मुझे ५ रुपया गो ना । मै कलसे भूखा हू । सुंदरी के पतिदेव उसे १०  रुपये देते है । पत्नि : अरे आपने उसे १० रुपये क्यो दिये ? वह तो केवल पॉंच रुपये मांग रहा था । पति : बेचारा सही मे अंधा है । उसने आपको सुंदरी कहा !!!

फेसबुकपर सरदार !

एक सरदारने फेसबुकपर अपना अकाऊंट खोला । काफी देर तक सोचते रहा के वॉलपर क्या लिखा जाए । फिर उसने उसने लिख दिया,"यहॉ पेशाब करना मना है ।"