Skip to main content

Posts

Showing posts from May, 2009

मार डालो.

ओसामा बिन लादेन का एक बच्चा एक अमरिकी स्कूल मे पढ रहा था. शिक्षक ने उससे पुछा, " मेरे पास चार सेब है। उन्हे मुझे पांच लोगोमे बांटना है। मैने क्या करना चाहिये ? लादेन का बेटा : उन पाच मेसे एक को मार डालो.

बोल.

सांता : ओये बांता, ये क्या कर रहे हो ? बांता : ये छोटे बच्चे का आवाज रेकॉर्ड कर रहा हू। सांता : क्यों ? बांता : जब ये बडा हो जाएगा। तब इससे पुछूंगा ये अभी क्या कह रहा था।

नौकरी.

सांता को एक कंप्युटर क्लास मे नौकरी मिली। सांता बडाही दिल लगा कर काम कर रहा था। एक दिन सांता शामको सभी घर जाने के बाद भी काम कर रहा था। क्लास के मालिक ने जब पुछा इतना क्या काम कर रहे हो ? सांता बोला," सभी कंप्युटर की की बोर्ड पर लगी की उलटी पलटी लगी थी सबको मैने A, B, C इस क्रमसे लगा दिया।"

डॉक्टर !

डॉक्टर ने कहा था वो मुझे दो हफ्तो मे रास्ते पर लायेंगे। आज वही हूआ। मुझे उनकी फिस देने के लिए सबकुछ बेचना पडा।

तबियत.

सांता : बांता, तु डॉक्टर के पास क्यों नही गया ? बांता : कल जाऊंगा यार। आज तबियत खराब है।

हिमालय.

मुन्नू बताओ हिमालय कहा है ? मुन्नू : पता नही सर। चलो बेंचपर खडे हो जाओ। मुन्नू : यहा से भी नही दिख रहा सर।

डर !

आप अगले जनम मे क्या बनना चाहोगे ? सांता : कॉक्रोच। क्यों ? सांता : मेरी बिबी केवल कॉक्रोच से ही डरती है।

तकलीफ !

हैदराबादी नवाब सांता से : जनाब आपको एक तकलीफ दु ? सांता : दे कर तो देखो फिर बताता हूं।

बस भाडा.

सांता को बस कंडक्टर की नौकरि मिली. एक बार एक यात्रीने उसे बस रोकने को कहा। क्योकी कोई बससे निचे गिर गया था। सांताने उसे जवाब दिया,"चिंता मत करो उसने टिकट के पैसे दिये है। "