Skip to main content

Posts

Showing posts from February, 2009

गलती !

टिचर : बंटी बेटा बताओ ३ + ३ कितने होते है ? बंटी : टिचर, दस । टिचर : कैसे ? बंटी : गलती से ।

हंसी !

एक सरदार को आप जोक सुनाकर, शनिवार को हसाना चाहते है । यह कैसे करेंगे । सोचो . . . . सोचो . उसे बुधवार को जोक बताकर !!!

सांता की होशियारी.

एक बार सांतासिंगने ट्रेन की टिकट कटवाई और ट्रेनमे चढाही नही इस तरह उसने रेल्वे को फसाया. दुसरे दिन उसने टिकट नही कटवाई और सफर करने ट्रेनमे चढ गया. वह दुबारा रेल्वेको फसाना चाहता था लेकिन टिसीने पकड लिया.

नाइंसाफी !

जज ने चोर को हुक्म दिया- तुम्हारी जेब में जो कुछ है, उसे निकालकर मेज पर रख दो... चोर- यह तो सरासर नाइंसाफी है हुजूर. पूरी मेहनत मैने की और मुझे कुछ नही मिलेगा... चलिये माल का आधा-आधा करते हैं.

सजा !

एक बार पुलीसने एक चोर को पकडा. काफी पूछताछ के बाद भी वह अपना जुर्म कबूल कर नही रहा था. तब उसे थर्ड डिग्री लगाया गया. फिर भी उसमे कोई फरक ना हुआ. तभी इंस्पेक्टर बोला : हिमेश रेशमिया के गाने लगाए जाए. चोर : नही साहब, मै बताता हूं, बताता हूं, सबकुछ बताता हूं ।
हमारे एक शिक्षक थे । जिन्हे अंग्रेजी मे बोलना नही आता था पर वे काफी कोशिष करते थे । उनके कुछ अंग्रेजी वाक्य : 1. Will you hang that calender or else I'll HANG MYSELF. 2. My aim is to study my son and marry my daughter. 3. Tomorrow call ur parents especially mother and father. 4. I understand. You understand. Computer how understand ?? 5. Keep quiet, the principal has passed away. 6. Why are you looking at the monkeys outside when I am in the class? !!!!!!! 7. All of you three both together get out !!!

साफ सुथरी शाला !

शिक्षक : शामा बताओ शाला कैसी होनी चाहिए ? शाम : जी, साफ सुथरी । शिक्षक : वह कैसे । शाम : जब हम घर मे ही रहेंगे और यहा आकर कचरा नही करेंगे ।

चेक !

डॉक्टर : यह लो आपने दिया हुआ चेक लौट आया है । मरीज : डॉक्टर साहब, क्यो नही आएगा ! मेरा बुखार भी तो लौट आया है ।

सजा !

एक बार एक जेबकतरे को कोर्ट मे पेश किया गया । जज महोदयने उसे सजा देते हुए छ:ह महिने की कैद या दो हजार जुर्माना बताया । इस बात पर जेबकतरे का वकिल बोला,"जज साहाब, इसे दो हजार जुर्माना भरना है । लेकिन इसके पास अभि केवल पांचसौ रुपये ही है । आपकी इजाजत होतो वह पंधरा मिनट भिड मे घुमकर आएगा और दो हजार पुरे भर देगा ।"

शक्कर का स्तर !

संता ने शक्कर का डिब्बा खोला, शक्कर देखी और फिर डिब्बा बंद कर दिया। ऐसा वह रोज 10 बार करता है, क्योंकि डॉक्टर ने उसे नियमित रूप से शक्कर का स्तर जाँचने को कहा है।